देहरादून : प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला विकासनगर-सेलाकुई थाना क्षेत्र का है, जहां लेबर चौक के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार तीन युवकों की मौत हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही जान चली गई, जबकि दो अन्य ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात करीब 11:10 बजे सेलाकुई थाने के कंट्रोल रूम को एक सड़क दुर्घटना की सूचना मिली। पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची, जहां लेबर चौक के पास एक स्कूटी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। हादसे में स्कूटी चला रहा सूरज (20) मौके पर ही दम तोड़ गया, जबकि उसके साथ सवार मुकेश (26) और अनिल (22) को गंभीर अवस्था में सीएचसी प्रेमनगर ले जाया गया। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
सेलाकुई थाना के वरिष्ठ उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार के अनुसार, तीनों युवक सेलाकुई की एक निजी कंपनी में काम करते थे। रविवार रात वे अपने मित्र सुरजीत के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होकर जमालपुर से लौट रहे थे। इसी दौरान दोबारा शराब के ठेके की ओर जा रहे थे कि लेबर चौक के पास यह हादसा हो गया। पुलिस ने घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी है। हादसे के बाद तीनों परिवारों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
About The Author
You may also like
-
महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी जी महाराज ने की ऑपरेशन कालनेमि की सराहना
-
राष्ट्रीय खेलों के बाद उत्तराखंड में खेलों की नई उड़ान, सीएम धामी ने दिए लिगेसी प्लान पर तेज़ कार्यवाही के निर्देश
-
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल देहरादून ने मानसून में होने वाली बीमारियों के प्रति किया जागरुक
-
मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा बैठक आयोजित
-
डीजीपी दीपम सेठ ने कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए मां गंगा का लिया आशीर्वाद