मसूरी।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केदार नाथ मंदिर की शिला को दिल्ली में रख केदारनाथ मंदिर स्थापित करने के विरोध में शहीद स्थल पर प्रदर्शन किया व भाजपा प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
कांग्रेस कार्यकर्ता शहीद स्थल पर एकत्र हुए व प्रदेश भाजपा सरकार के दिल्ली में केदार नाथ मंदिर स्थापित करने का जमकर विरोध किया व नारेबाजी कर मांग की कि केदार नाथ मंदिर को दिल्ली में स्थापित करना सनातन धर्म की अवमानना के साथ ही श्रद्धालुओं की भावनाओं का अपमान है।
इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि उत्तराखंड के निवासियो, हिंदुओं व सनातन धर्म की आस्था उत्तराखंड के चार धामों में है जिसमें केदार नाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री है ऐसे पवित्र स्थान को राजनीति का हथियार नहीं बनाया जाना चाहिए, लेकिन प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री ने दिल्ली में केदार नाथ मंदिर का शिलान्यास किया। जो दुर्भाग्य पूर्ण है यह उत्तराखंड का अपमान है व भावनाओं के साथ खिलवाड़ है, यह अन्याय है जिसका विरोध किया जायेगा। यह सीधे उत्तराखंड के लोगों की आस्था के साथ रोजी रोटी पर भी सवाल खड़ा हो रहा है। यह मंदिर शंकराचार्य ने बनवाया था व वर्तमान शंकराचार्य भी इसका विरोध कर रहे हैं। यह राजनीति का हिस्सा है जिसका विरोध किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह धर्म के साथ छेडछाड किया जाता रहेगा तो अयोध्या, बद्रीनाथ के बाद केदार नाथ में भी भाजपा का इसी तरह हस्र होगा। वहीं इससे पलायन बढेगा, सरकार भूकानून की बात नहीं कर रही, बेरोजगारों को रोजगार की बात नहीं कर हरे। केदार नाथ 2013 की आपदा को देश भूला नहीं है इससे भी सबक नहीं लिया जा रहा। इससे उत्तराखंड व देश का बड़ा नुकसान होगा इसे भाजपा के लोग समझ नहीं पा रहे।
इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के निर्देश पर पूरे प्रदेश में केदार नाथ मंदिर को दिल्ली में स्थापित किए जाने का विरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सनातन धर्म की आस्था पर चोट की है। इससे उत्तराखंड का तीर्थाटन प्रभावित होगा। उन्हांेने कहा कि जिस तरह भाजपा धार्मिक स्थलों के साथ छेडछाड कर रही है, उसका नुकसान भाजपा को उठाना पडेगा। उन्होंने कहा कि अभी केदार नाथ के सोने की चोरी का अभी तक पता नहीं कर पाये लेकिन मंदिर दिल्ली में बनाने जा रहे हैं। जो भाजपा हिंदुओं की बात करती है वहीं वहीं उनके सनातन धर्म व आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है। सरकार बेरोजगारी, महिला सुरक्षा पर कोई बात नहीं कर रही केदार नाथ के चोरी हुए सोने की बात नहीं कर रही। अब जनता भाजपा के जुमलों को समझ चुकी है अयोध्या, बद्रीनाथ से भाजपा को मुंह की खानी पड़ी अब केदार नाथ में भी भाजपा का यही हस्र होगा। इस मौके पर मेघ सिंह कंडारी, राजीव अग्रवाल, भगवती प्रसाद कुकरेती, महिमानंद, तेजपाल रौथाण, अरविंद सोनकर, भरोसी रावत, सोनिका सिंह, दर्शन रावत, आदि मौजूद रहे।
About The Author
You may also like
-
धामी सरकार का “नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प” होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई
-
भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थों के साथ 3 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, 5 पेटियों में रखा 125 किलो ग्राम डायनामाइट हुआ बरामद
-
सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर छद्म भेषधारियों के खिलाफ शुरु होगा ऑपरेशन कालनेमि, बोले – सनातन की छवि को नुकसान पहुचाने वालों पर होगा प्रहार
-
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड
-
उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर, पढ़िए कैबिनेट में लिए गए सभी निर्णय