ग्राम पंचायत बंग्लो की कांडी में वेस्ट वारियर्स ने मेकमायट्रिप फाउंडेशन के सहयोग से मासिक धर्म जागरूकता कार्यक्रम कार्यशाला का आयोजन किया।

मसूरी।

प्लास्टिक फ्री जुलाई महीने के अंतर्गत ग्राम पंचायत बंग्लो की कांडी में वेस्ट वारियर्स ने मेकमायट्रिप फाउंडेशन के सहयोग से मासिक धर्म जागरूकता कार्यक्रम कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यक्रम में गांव की 21 लड़कियों एवं महिलाओं ने भाग लिया। जिसमें मासिक धर्म के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।
कार्यशाला में ग्रामीण महिलाओं व युवतियों को मासिक धर्म के दौरान होने वाली भ्रांतियों पर बताया गया कि हमारे ग्रामीण क्षेत्रों और समाज में आज भी कई भ्रातिंया विद्यमान है उन्हें एक जुट हो कर निपटने व एक सशक्त समाज का निर्माण करने का आहवान किया गया। मासिक धर्म के दौरान खान पान और स्वच्छता का ध्यान रखने पर विस्तार से बताया गया वहीं . सेनेटरी पैड के फायदे और नुकसान पर भी विस्तार से बताया गया। जिसमें कहा गया कि सेनेटरी पैड का लगातार इस्तेमाल करने से कई बिमारियों का कारण बन रहा है, जिसमें खुजली और इनफेशन आदि होता है। वहीं बताया गया कि किस तरह डिस्पोजल सेनेटरी पैड हमारे पर्यावरण को नुकसान पंहुचा रहे है वहीं यह न ही यह अपघटित होते है और न ही इन्हे रिसाइकल किया जा सकता हैं। कार्यशाला में अवगत कराया गया कि बाजार में उपलब्ध पर्यावरण अनुकूल उत्पादों जिसमें कपड़े के पैड और मासिक धर्म कप आदि का प्रयोग करना चाहिए ताकि इनका इस्तेमाल कर अपने स्वास्थ्य के साथ साथ पर्यावरण को भी संरक्षित कर सकती है।  साथ ही साथ अपनी खपत के डिस्पोजल पैड से पर्यावरण अनुकूल विकल्पों में बदल सकें।

इस मौके पर अधिकांश महिलाओं ने कहा कि वे अपने स्वास्थ्य की देखभाल और पर्यावरण को बचाने के लिए कपड़े के पैड का उपयोग करेंगी और भविष्य में मासिक धर्म कप का इस्तेमाल भी करेंगी। कार्यशाला में महिलाओं व युवतियों ने अपने अनुभव भी साझा किये। इस मौके पर कार्यशाला संयोजक गीता ध्यानी सहित सुस्मिता नौटियाल, बांको देवी, दीपिका रावत, रूचि रावत, सुरभि सेमवाल, नेहा रावत, नीतू रावत, मनीषा नौटियाल, गीता रावत,रामो देवी सहित गांव की महिलाएं व युवतियां मौजूद रही।

About The Author